कौशल विकास प्रशिक्षण का पहला बैच समाप्त ! मधुबन / पीरटांड प्रखंड स्थित शहिद सिद्धु कान्हु आवासीय परिषर में झारखंड सरकार द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल में पहला बैच के 28 प्रशिक्षणार्थियों को कल्याण विभाग द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत तीन महिने तक लोगों को प्रशिक्षित किया ! प्रशिक्षण में गिरिडीह , दुमका , सिमडेगा , पलामु , खंूटी , सिंहभूम , गुमला एवं गोड्डा जिले के कुल 28 प्रशिक्षणार्थियों को विविध क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षित किया गया लोगों को लगातार तीन महिना तक प्रिन्सिपल राजाराम , फाईनेशिंयल जी पार्थो , एकाउन्ट जयप्रकाश , सोर्सिंग प्रभात , ट्र्ेनर ज्योती , बीरबहादूर गुप्ता , कुक तुलसी दास ने तीन महिने तक सभी को ट्रेनिंग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ! समापन समारोह में 20 सुत्री अध्यक्ष , उपाध्यक्ष फलेन्द्र सिंह , बीडीओ बैद्यनाथ उरांव , जिला कल्याण पदाधिकारी सहित कई लोग शामिल थे !*चुनाव नजदीक है तो भाजपा के विधायकों को स्थानीय नियोजन नीति में बदलाव की चिंता सताने लगी है*  - *_बाबूलाल मरांडी_*

*पारा शिक्षक एक हों, झाविमो का समर्थन करे, मैं नियमित करने की गारंटी लेता हूँ* - *_प्रदीप यादव_*
***********************************************
*राजधनवार/गिरीडीह* : *उक्त कथन* आज *दिनांक 18.02.2018* को *कोडरमा लोकसभा सम्मेलन* में झाविमो के दो शेरों ने *धनवार की सरजमीं में उमड़े जनसैलाब* को संबोधित करते हुए कहा। आज कोडरमा लोकसभा के झाविमो कार्यकर्ताओं ने *धनवार हाई स्कूल मैदान* से इतिहास रचते हुए *लगभग 30 हज़ार* की जनसख्या के हुँकार से चुनावी जीत का शंखनाद कर दिया है। इस *ऐतिहासिक सम्मेलन* की *अध्यक्षता* कोडरमा जिला के जिलाध्यक्ष एवं कुशल नेतृत्वकर्ता *श्री बैदू साव* ने किया। जबकि इस सम्मेलन का *संचालन* अपने चिर परिचित अंदाज़ में शब्दों की शालीनता के साथ *गिरीडीह जिला* के जिलाध्यक्ष *श्री महेश राम* ने किया ही था कि तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वागत भाषण के लिए केंद्रीय सचिव *श्री सुरेश साव* को आमंत्रित किया गया। *श्री साव* ने सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब का स्वागत के साथ *आभार प्रकट* करते हुए *भाजपा और माले* की कार्यशैली पर जमकर बरसे। इस विराट सम्मेलन का समापन *केंद्रीय सदस्य* सह गिरीडीह बार कौंसिल के महासचिव *श्री चुन्नू कांत* द्वारा किया जाता उससे पहले झविमो के कई दिग्गजों के साथ *झारखंड विधानसभा का इकलौता शेर* जिसके दहाड़ से विधानसभा में सन्नाटा छा जाता है, विधायक दल के नेता सह झाविमो के प्रधान महासचिव *श्री प्रदीप यादव* ने संबोधित करते हुए कहा कि *मौजूदा सरकार केवल झारखंड को लूटने के लिए बनी है। पारा शिक्षकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। मैं प्रदीप यादव इस खुले मंच से राज्य के पारा को आश्वस्त करना चाहता कि आप सभी एकजुट होकर झाविमो का समर्थन करें, आपको नियमित करने की गारंटी मैं आपको देता हूँ।*

झारखंड के जननायक, विकास पुरुष, *झारखंड की जनता के आशाओं का एकमात्र किरण*, शालीन व्यवहार के प्रतिमूर्ति, झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष *श्री बाबूलाल मरांडी* ने जब धनवार में आयोजित कोडरमा लोकसभा सम्मेलन के आयोजकों को धन्यवाद दिया तो तालियों की गड़गड़ाहट की तपिश ने *सम्पूर्ण कोडरमा लोकसभा* को स्पष्ट संदेश दे दिया। उन्होंने संबोधन में *सरकार को चुनौती* देते हुए कहा कि *झारखंड की जनता को आपस में लड़ाने का काम बंद करे। सरकार गौरक्षा पर कानून बनाये, झाविमो इस कृत्य के लिए सरकार का समर्थन करेगी।*

इस सम्मेलन को *ऐतिहासिक बनाने हेतु* कोडरमा लोकसभा अंतर्गत सभी प्रखंडों के *प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं*, सभी *केंद्रीय पदाधिकारियों*, *तीनो जिला* के जिला *पदाधिकारियों*, सभी *मंच मोर्चा के पदाधिकारियों*, *सोशल मीडिया / प्रिंट मीडिया / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों* एवं *प्रशासन की मुस्तैदी* के लिए सहृदय धन्यवाद दिया गया। *धनवार प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों* को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया।

इस मौके पर झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष *डॉ सबा अहमद*, पूर्व विधायक सह केंद्रीय उपाध्यक्ष *श्री लक्ष्मण स्वर्णकार*, केंद्रीय महासचिव *खालिद खलील, श्री रमेश कुमार राही* एवं *श्री अभय सिंह*, केंद्रीय सचिव *श्री सुरेश साव*, केंद्रीय सचिव *श्री प्रणव वर्मा*, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य *श्री नुनूलाल मराण्डी, श्री चुन्नू कांत, श्री दिनेश यादव, श्रीमती रजनी कौर, श्री अजय रंजन सिंह,  श्री शोभा यादव, श्री ज्योतिंद्र प्रसाद, श्री सत्यनारायण दास, श्री जयदेव चौधरी, श्री सुनील यादव, श्री सरोज सिंह, श्री रामचन्द्र केशरी, प्रो एच एन देव, मुन्ना मलिक, इक़बाल अंसारी, भीम साव, श्रीमती रिंकी झा, सुमन सिन्हा, प्राणवल्लभ भक्त, सुशील पांडेय, महेन्द्र वर्मा, पवन साव, नवीन कुमार सिन्हा, देवनारायण यादव, राजदेव साव, विकास मंडल, मुस्लिम अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी, नारायण पांडेय, महेन्द्र अग्रवाल, प्रकाश चंद्र मिश्र, श्रीराम यादव, अनिल चौधरी, किसुन यादव, बालगोविन्द मंडल, शमशाद आलम, अजित रजक, आफताब आलम, जिब्राइल अंसारी, यूसुफ अंसारी, सुकेज हेम्ब्रम, पंकज गुप्ता, बनारसी लाल दास, नागेश्वर दास, संजय दास, कुंजलाल साव*, सभी *मंच मोर्चा के जिलाध्यक्ष*, *सभी जिला कार्यसमिति सदस्यगण*, *सभी केंद्रीय पदाधिकारी*, *सभी जिला पदाधिकारी* एवं *लगभग 30 हज़ार की संख्या* में कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।

प्रेषक
*महेश राम*
जिलाध्यक्ष, झाविमो, गिरीडीह।

✍🏻 *मनोज मौर्या*, जिलाध्यक्ष (सोशल मीडिया), झाविमो, गिरीडीह।
Reactions

Post a Comment

0 Comments