गिरिडीह :होली को लेकर प्रशासन अलर्ट,कानून व्यवस्था को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक।।






गिरिडीह :होली को लेकर प्रशासन अलर्ट,कानून व्यवस्था को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक।।   




           सौहार्दपूर्ण माहौल में होली गुजरे और इस दौरान विधिव्यस्था चुस्त दुरुस्त रहे, इसको लेकर गिरिडीह का जिला व पुलिस प्रशासन गंभीर है।सोमवार को इसी मुद्दे पर समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक की गई।बैठक में उपायुक्त मनोज कुमार,एस पी सुरेन्द्र झा,एसडीएम विजया जाघव,खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी,सरिया एसडीओ पवन मंडल,गिरिडीह एसडीपीओ मनीष टोप्पो,खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार,डुमरी एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा,डीएसपी पी के मिश्रा, कई बीडीओ ,सीओ,जिले भर के थाना प्रभारी, बिजली,पीएचडी समेत कई अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में होली पर विधि व्यस्था दुरुस्त रखने पर मंथन किया गया।बताया गया कि जिले भर के संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है।ताकि वहाँ पर्याप्त फोर्स डिप्लॉयड किया जा सके।मौके पर उपायुक्त ने कहा कि होली पर रंग में भंग न पड़े इसकी पुख्ता तैयारी की जा रही है।ताकि जिलेवासी सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का आनंद उठा सकें।

by udit kumar



Reactions

Post a Comment

0 Comments